Durg के अंडा थाने क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है ग्राम चिंगरी के मंडई मेला के कार्यक्रम में अपने दोस्तों के साथ गए लड़के पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया। खून से लथपथ हालत में मिले कुलदीप को तत्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
शिकायतकर्ता भागवत साहू जो कि अमर बिल्डर के अधीन कार्यरत है। उनको लगभग रात्रि 10 बजे गांव के संदीप नामक युवक घर आकर बताया कि उनके बेटे कुलदीप को अछोटी रोड राईस मिल के पास चिंगरी मे कोई अज्ञात व्यक्ति चाकू मार दिया है जिसको सीधे हाथ के पसली के पास चोट लगा है, को ईलाज हेतु अस्पताल ले गये है तब ग्रामीण देवचंद बंजारे के साथ जिला अस्पताल दुर्ग गया वहां पर अपने लडका कुलदीप को देखा तो उसके दाहिने हाथ के पेट पसली के पास चाकू से कटा हुआ निशान पाया जिसमे खून बह रहा था घटना के बारे मे पूछने पर दर्द के कारण कुछ नहीं बता सका । कुलदीप को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की नियत से चाकू से मारकर प्राणघातक हमला किया है। अज्ञात हमलावर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अज्ञात हमलावर के खोजबीन में अंडा पुलिस जुटी हुई है।
गांव में नाचा कार्यक्रम हुआ स्थगित
मेला मंडाई के बाद रात्रि में नाच प्रोग्राम का आयोजन था। जिसे अंडा थाना के प्रभारी डॉक्टर बी पी साव ने आचार संहिता का हवाला देते हुए बिना परमिशन के कार्यक्रम नहीं करने निर्देश दिए। इसके बाद नाच कार्यक्रम दूसरे दिन संपन्न हुआ इस बीच गांव में रात में विवाद का माहौल रहा। अंडा पुलिस रात में गांव में पेट्रोलिंग करती नजर आई जिससे कोई अन्य अप्रिय घटना भी नहीं हुई।