हॉट सीट का हाल: लोमश के लिए समर्थकों की जनपद में उमड़ी भीड़, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख के लिए अब राह नहीं आसान
त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में लोग दमखम लगाने लगे हैं। 3 फरवरी को नामांकन समाप्त हो जाएगा आज जनपद कार्यालय में बेहद भीड़ रही। कई दिग्गजों ने अपने नामांकन भरे लेकिन आज सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नामांकन रैली लोमश चंद्राकर के लिए आई। कुथरेल के लोमस चंद्राकर वर्तमान में उपसरपंच है बताया जा रहा है कि लगभग 15 से 20 गाड़ियों के काफिले में तीनों गांव से (जंजगिरी, कुथरेल और भानपुरी) महिलाएं पुरुष से लेकर अन्य गांव के भी समर्थक उनके लिए पहुंच गए। नामांकन रैली में शक्ति प्रदर्शन होता है जरूर है लेकिन यह भीड़ देखकर ऐसा लगा कि बाकी प्रत्याशियों पर दबाव बढ़ गया। जनपद के लिहाज से यह हॉट सीट मानी जा रही है। क्योंकि यहां पर जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख की पत्नी मैदान में होगी। लोमश के समर्थकों ने जनपद परिसर में लोमश भैया जिंदाबाद के नारे लगाए। हर कोई ये दावा करता रहा कि इससे ज्यादा भीड़ किसी की नहीं होगी।
बाजे, गाजे के साथ निकली रैली
जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 19 से लोमश चंद्राकर ने नामांकन दाखिल किया । दुर्ग के पटेल चौक से सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ ढोल नगाड़े बाजे के साथ नामांकन रैली के रूप में शक्ति प्रदर्शन करते हुए जनपद पंचायत दुर्ग पहुंचे और वहां पर उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली में क्षेत्र क्रमांक 19 (जंजगिरी, भानपुरी, कुथरेल ) से जनपद सदस्य पद हेतु भारी संख्या मे तीनो गाँव से वरिष्ठ जन,महिलाएं, बुजुर्ग से लेकर युवा वर्ग के लोग मौजूद रहे।