- डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई, एक ही फर्म के 20 ठेके को किया निरस्त
- डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष ने पद संभालते ही 20 कामों को रिजेक्ट किया है.ये काम एक ही फर्म को मिले थे.
- डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष की बड़ी कार्रवाई

बालोद : जिले के डौंडीलोहारा नगर पंचायत के नए अध्यक्ष निवेंद्र सिंह टेकाम ने पूर्व कार्यकाल में जारी किए गए टेंडर के 20 कामों को रिजेक्ट कर दिया है.लगभग 1 करोड़ 37 लाख का टेंडर विवादों में था. आपको बता दें कि एक ही फर्म को एक करोड़ से अधिक का काम दिया गया था. जिसके बाद अब इसे निरस्त कर दिया गया है. अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने बताया कि जो भी काम है वो अब नियम से होने चाहिए, जिसके लिए सभी पार्षदों के सहयोग से कार्ययोजना बनाई जा रही है.स्वच्छ सरकार चलाना हमारी प्राथमिकता है.
एक ही फर्म को कैसे दिया गया काम ?
डौंडीलोहारा नगर पंचायत के अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने बताया कि इस मामले को हम प्रमुखता से विपक्ष में रहते हुए उठा रहे थे और जब हमें मौका मिला है तो इन गलतियों को सुधर जा रहा है.
एक ही फर्म के 20 ठेके को किया निरस्त
एक ही फर्म को मिले थे 20 काम

दास कंस्ट्रक्शन को 12% अबोव के साथ लगभग एक करोड़ रुपए के काम दिए गए थे. जिन्हें अब कैंसिल किया गया है. अब नए सिरे से कामों को सुधारा जाएगा और नियम अनुसार करने के लिए उन्हें कहा जाएगा. किसी तरह का भ्रष्टाचार नगर पंचायत डांडीलोहारा में नहीं चलेगा. इसके लिए हम करबद्ध हैं – निवेंद्र सिंह टेकाम, नपं अध्यक्ष
एक ही कंपनी को मिले थे सारे काम
20 कार्य हुए रिजेक्ट :आपको बता दें कि डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने अध्यक्ष पद संभालने के साथ ही पिछले कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार के इस मामले को प्रमुखता से लेते हुए पार्षदों और पिक मेंबर्स के साथ अधिकारियों के बैठक ली और लगभग 20 ऐसे काम रिजेक्ट कर दिए गए जिनको 12% अबोव में काम दिया गया था. आपको बता दें कि डौंडीलोहारा नगर पंचायत में एक ही ठेकेदार जिसका नाम दास कंस्ट्रक्शन है उनको बेतहाशा काम दिया गया था. जिस पर छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर संघ बालोद इकाई ने नगर पंचायत में शिकायत पत्र भी दिया था. जिस पर अब नए अध्यक्ष के कार्यकाल में कार्रवाई हुई है. इससे नैतिक रूप से लाभ लेने वाले कई ठेकेदारों को चोट लग रही है.
