
भाजपा के शिवनारायण देशमुख नगर पंचायत उतई के उपाध्यक्ष निर्वाचित हो गए। अध्यक्ष और 15 पार्षद मिलाकर कुल 16 मतों में से 12 वोट बीजेपी अधिकृत श्री नारायण देशमुख क मिले वहीं कांग्रेस के राकेश साहू को 04 वोट मिले विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के दो पार्षदो ने भी भाजपा को साथ दिया। इस तरह से सामाजिक समीकरण को ध्यान रखते हुए पार्टी ने दिल्लीवार समाज के शिवनारायण देशमुख को उपाध्यक्ष पद का दावेदार बनाया। जो सही साबित हुआ। विधायक ललित चंद्राकर के नेतृत्व में बीजेपी ने उतई नगर पंचायत में बड़ी जीत हासिल की है वहीं कांग्रेस को उतई नगर पंचायत में बड़ा झटका लगा है।
