गुलाब @ दुर्ग
31जुलाई दिन रविवार को पवार क्षत्रिय संघ भिलाई-दुर्ग राजाभोज मंगल भवन दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर परिसर मे महिलाओ द्वारा सावन झूला उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व अध्यक्ष एंव संरक्षक श्रीमती देविका कटरे जी की अध्यक्षता मे किया गया, अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं राजा भोज की प्रतिमा के समक्ष द्वीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया,तत्पश्चात् अतिथियों का स्वागत किया गया।
आहूत कार्यक्रम मे महिलाओें ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही खेल-कूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ,कुर्सी दौड़ मे प्रथम स्थान पर श्रीमती हेमलता पवार ,नीबू चम्मच दौड़ मे प्रथम श्रीमती निर्मला भगत रही। सावन क्वीन श्रीमती शीतल हनवत चुनी गई। कार्यक्रम का संचालन मंजू बिसेन ममता राहंगडाले ने किया,अंत में अध्यक्ष श्रीमती आशा शरणागत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे प.क्ष.संघ, भिलाई-दुर्ग के अध्यक्ष श्री बी.पी.देशमुख,महासचिव श्री के.एल.राहंगडाले, उपाध्यक्ष श्री हरिपाल बोपचे ,कोषाध्यक्ष श्री डी.पी भगत,सचिव डॉ दिलीप चौधरी,समाजसेवी श्री रवि चौधरी युवाध्यक्ष किशोर राहंगडाले ,डी एल, शरणागत,नोहरलाल एडे एंव तीनो कार्यकारणी के सदस्यगण,व गणमान्य व्यक्ति बहुतायत मे कार्यक्रम के समापन तक उपस्थित रहे।