ग्राम पंचायत मतवारी में पेजयल की समस्या से ग्रामीण त्रस्त हैं। गांव के युवा डॉ. पामेश्वर साहू व अन्य ग्रामीणजन आज कार्यालय ग्राम पंचायत में नव निर्वाचित सरपंच द्रौपती साहू को इस भीषण परेशानी का उल्लेख करते हुए ज्ञापन सौंपा। जल्द से जल्द इस पेयजल समस्या का निराकरण कराने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम के युवक भरत साहू, लोमेश साहू, लिखन साहू, ओमलाल चंद्राकर अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
