Dhaara News

भूपेश बघेल के पुतले जलाने वाले नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का निर्वाचित होकर आए युवा कांग्रेस अध्यक्ष का विरोध सोशल मीडिया में आग की तरह फैला…

भूपेश बघेल के पुतले जलाने वाले नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का निर्वाचित होकर आए युवा कांग्रेस अध्यक्ष का विरोध सोशल मीडिया में आग की तरह फैला…

File

दुर्ग जिले में कांग्रेस की स्थिति डेढ़ साल पूर्व तक चार मंत्री के राज करने के बाद भी नहीं सुधर सकी। सत्ता में नहीं होने के बाद पार्टी के फैसलों से पार्टी के ही पदाधिकारी नाराज चल रहे हैं। निकाय चुनाव में दुर्ग के राजीव भवन में बड़े नेता शर्म करो चुल्लू भर पानी में डूब मरो के नारे की याद जैसे-जैसे धुंधली हो रही थी वही याद आज फिर ताजा हो गई।

अखबार की कटिंग के साथ डाला गया है वीडियो

ताजा मामला दुर्ग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल कोसरे के स्थान पर पाटन के पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रहे साथ ही किसान कांग्रेस में भी रहकर भूपेश बघेल का पुतला फूंकने वाले बाद में निष्काशित होने वाले नेता तथा कांग्रेस शासन में अपेक्स बैंक के डायरेक्टर बनकर सत्ता सुख का आनंद लेने वाले वर्तमान में कांग्रेस नेता राकेश ठाकुर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । इसके बाद पार्टी में हीं बगावत के सुर सामने आए हैं।

Social media acconut detail

युवा जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख ने दर्ज कराया विरोध
पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष की घोषणा करने के बाद से युवा कांग्रेस के निर्वाचित जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख ने इस निर्णय का विरोध किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राकेश ठाकुर पूर्व में भूपेश बघेल का पुतला दहन किया था जोगी कांग्रेस में शामिल भी था। सत्ता सरकार का सुख भी भोगा है, पार्टी ने उसे उपकृत किया है इस तरह के तमाम आरोप लगाए हैं और उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर जोगी कांग्रेस के लोगों को ही पद देना है तो अमित जोगी को भी ससम्मान पार्टी में वापस ले लिया जाए।

फाइल: लेटर

आपको बता दें कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब जयंत देशमुख चुनाव लड़कर जिला युवा कांग्रेस पद पर निर्वाचित हुए हैं। उन्हें एक्स CM भूपेश बघेल का भी खास माना जाता है। वे युवाओ में खास लोकप्रिय भी हैं।
देशमुख का यह भी आरोप है कि राकेश ठाकुर ने कोई बड़ा कार्यक्रम सरकार जाने के बाद नहीं किया है ना कोई प्रदर्शन ना कोई धरना जबकि राकेश ठाकुर किसान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष होते हुए भूपेश बघेल का पुतला फूकने का आरोप देशमुख लगा रहे हैं।

इन जिलों में आज जारी हुई है जिलाध्यक्ष की सूची

बहरहाल उनका वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है कांग्रेस के कई कार्यकर्ता तो सोशल मीडिया अकाउंट में इस वीडियो को पोस्ट कर रहे है। उन्हें कई लोगों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है, कहीं कुछ विरोध भी है। उनके द्वारा लिखित में आपत्ति दर्ज कराई गई है ऐसे में देखना यह होगा कि राकेश ठाकुर उसे पद पर बने रहते हैं या जयंत देशमुख पर कोई कार्रवाई होती है । वैसे कांग्रेस पार्टी के लिए दुर्ग जिले में संकट कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। कुछ दिन पहले भी निर्मल कोसरे जो निवृतमान जिला अध्यक्ष हैं पंचायत एवं निकाय चुनाव में उनकी कार्य प्रणाली पर सवाल उठा था।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग