स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव में आज बड़े हर्षोल्लास से स्टेशन मरोदा इंदिरा चौक वार्ड 19 में मनाया गया । ध्वजारोहण व कार्यक्रम के मुख्यातिथि कामेश साहू छत्तीसगढ़ीया क्रान्ति सेना दुरुग ग्रामीण प्रभारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा भारत देश को आजाद हुए 75 वर्ष हो गए लेकिन आज भी छत्तीसगढ़ की दशा में सुधार नहीँ हुआ है, छत्तीसगढ़ को पूर्ण रूप से आजाद करने के लिए छत्तीसगढ़ी संस्कृति बोली भाखा का सम्मान जब तक नहीँ मिलेगी तब तक हम सब अपने राज्य के लिए संघर्ष करते रहेंगे। देश की आजादी बड़ी ही कठिनाई और संघर्ष से मिली है हर देश वासी को इसका सम्मान करना चाहिए । वीर शहीदो की बलिदानी को हम कभी नहीँ भूला सकते । इस आयोजन में मुख्य रूप से वार्ड के श्रीमति ईश्वरी पटवा, धनीराम पटवा, अश्वनी साहू, रोहित चंद्राकर के साथ ही वार्डवासी उपस्थित रहे।