
दुर्ग जनपद के सभापतियों का आज चुनाव हुआ जिसमें बीजेपी 3 समितियों में सभापति नहीं बना पाए, जबकि उसमें सदस्य बीजेपी समर्थित ही रहे। जानकारी के अनुसार सदस्य संगीता साहू एवं पूर्णिमा वर्मा के सभापति चुनाव में मौजूद नहीं होने से तीन समितियां रिक्त रह गई। जबकि सदस्य के चुनाव के वक्त उक्त दोनों सदस्य मौजूद थी। विदित हो कि चुनाव अधिकारी SDM हरबंस मिरी, तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता एवं जनपद सीईओ रूपेश पांडे मौजूद थे। इन्होंने सबसे पहले समितियों के सदस्य का चुनाव कराया प्रत्येक समिति में तीन सदस्य चुने गए। बाद में सभापति के चुनाव के दौरान दो सदस्य प्रस्तावक, समर्थक बनने से इनकार कर गए। इस बीच पूर्णिमा वर्मा ने पहली बार जीतकर आने वालों को मौका देने से नाराज होने की बात कही, वहीं संगीता साहू को पूछने पर कहा कि साहू समाज की लगातार उपेक्षा के कारण चुनाव से वॉकआउट कर घर चले जाने की बात कही है।

विधायक जी पहुंचे बीच में
इस बीच जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, पुरुषोत्तम देवांगन, विधायक दुर्ग ग्रामीण ललित चंद्राकर भी पहुंचे सदस्य पूर्णिमा वर्मा को मनाने की कोशिश की गई अंततः 3 समिति के चुनाव नहीं हो सका। हालांकि विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की सभी समिति में अपने ही सदस्य हैं। समय पर चुनाव कर लिया जाएगा। कहीं कोई नाराजगी नहीं है।
जनपद पंचायत दुर्ग के समितियों के सभापति इस प्रकार हैं।
संचार संकर्म – लोमश चंद्राकर (कुथरेल)
सहकारिता एवं उद्योग:- गोपाल यादव (चंदखुरी)
मत्स्य एवं पशुपालन – संतोष निषाद (सिरसा)
वन, पर्यावरण समिति – जितेंद्र टंडन (धनोरा)
उद्योग व उद्यमिता समिति – रजनी कुमारी साहू (जेवरा)
महिला बाल विकास – रिक्त
कृषि समिति – रिक्त
स्वच्छता एवं पेयजल – रिक्त
निर्दलीयों को साधा गया
सभापति के चुनाव में निर्दलीय जीतकर आए सदस्यों को साधा गया है जिसमें लोमश, गोपाल यादव का नाम प्रमुख है । वहीं जनपद में पहली बार ऐसा हुआ कि कोई कांग्रेस का कोई भी सभापति निर्वाचित नहीं हो सका। हालांकि पदेन सभापति उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी शिक्षा समिति होंगे । उसमें 2 सदस्य बीजेपी समर्थित चुने गए हैं जिसमें बिंदु देशलहरे व अजित चन्द्राकर शामिल हैं।