गुलाब @ अंजोरा


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के 61 वे जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा के आवाहन पर ,
जयंत देशमुख ( जिला युवा कांग्रेस प्रत्याशी दुर्ग) के निर्देशानुसार
ग्राम पंचायत चंगोरी में युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी यशवंत देशमुख के तत्वावधान में किसानों व श्रमिको का सम्मान किया गया जिसमें
जिसमें अतिथि के रूप में सोसायटी अध्यक्ष बृजमोहन देशमुख बुद्धि वल्लभ देशमुख, ग्राम के पूर्व सरपंच श्री हिंछा राम पारकर, होरी देशमुख, अंशु लाल, इंद्रजीत निषाद ,केदार ढीमर सहित करीब 50 से अधिक ग्रामीण उपस्थिति रहे
सभी ने उत्साह के साथ किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का केक काटकर किसानों को बधाई दी व मुख्यमंत्री के लंबी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना सहित किसानों व मज़दूरों का सम्मान कर उन्हें किसान गमछा भेंट किया।
