यूसुफ चौहान/अंडा/ 91797 99491

दुर्ग विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत अंडा में रोजगार सहायक की भर्ती वाले मामले में दुर्ग जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदित पद के लिए आवेदन करने वाले अंडा निवासी रंजीता ने शिकायत किया गया है। शिकायत पत्र में पंचायत विभाग के मंत्री,दुर्ग कलेक्टर सहित अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष को भी प्रतिलिपि भेजी गई है।
विदित हो कि ग्राम पंचायत अंडा में रोजगार सहायक का पद पिछले रोजगार सहायक को हटाने के बाद से खाली था। ग्राम पंचायत अंडा कुछ समय पहले पूर्व रोजगार सहायक को जिला पंचायत के आदेश पर बर्खास्त कर दिया गया था। तब से यह पद खाली था। लेकिन भर्ती फिर विवादों में आ गई है। आवेदक रंजीता ने शिकायत में उल्लेख किया है कि उससे कम वरीयता वाले व्यक्ति को प्राथमिकता देते हुए उच्च वरीयता प्राप्त को तवज्जो ना देकर खारिज कर दिया है। जिस पर नियुक्ति अधिकारी और ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव व मनरेगा अफसरों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दुर्ग को शिकायत किया गया है। आवेदिका ने पंचायत प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए दस्तावेज को गायब करने का षड्यंत्र रचने को लेकर भी उल्लेख किया है।
बहरहाल अंडा पंचायत में रोजगार सहायक का मामला गरमा गया है। शिकायतकर्ता रंजीता ने मामले को विशेष थाना सहित महिला आयोग में भी शिकायत किए जाने की बात कही है।
