गुलाब @ अंजोरा


दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग के कुलपति डॉ. कर्नल एन.पी. दक्षिणकर के मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित निदेशालय चिकित्सा एवं पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय निःशुल्क पशु स्वास्थ्य एवं थनैला रोग जागरूकता शिविर का आयोजन गोकुल नगर कुरूद भिलाई में दिनांक 29 अगस्त 2022 को किया गया । इस शिविर में 32 गौवंशीय पशुओं का उपचार किया गया जिसमें 05 पशुओं में थनैला रोग उपचार एवं 05 पशुओं में मादा प्रजनन रोग (एंड्रोमैस्ट्राइटिस) एवं 04 पशुओं में गर्भ परीक्षण किया गया, साथ ही सभी पशु पालकों को कृमि नाशक दवाई एवं मिनरल मिक्सर का वितरण किया गया। दुधारू पशुओं में होने वाले प्रमुख रोग थनैला (मैस्टाइटिस) की जांच शिविर में किया गया एवं पशुपालकों को थनैला रोग से होने वाले आर्थिक नुकसान एवं बचाव, जांच करने की विधि के बारे में प्रदर्शन एवं इस रोग की विस्तृत जानकारी निदेशक चिकित्सा डॉ.एस.के. मैती द्वारा दिया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी, डॉ.ए.के. संतरा, डॉ.एच.के. रात्रे, डॉ.ओसामा कलीम, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी, डॉ. सफदर अली एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इस शिविर को सफल बनाने में प्रगतिशील पशुपालक श्री पप्पू यादव, श्री दिलावर यादव, श्री कमला यादव, श्री लाला यादव एवं सुषमा फार्मासिटीकल का विशेष योगदान रहा।
