मिथलेश @ मौसम धारा

छत्तीसगढ़ में रविवार को एक बार फिर मौसम अपना मिजाज बदला है। प्रदेश के कई स्थानों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, मुख्यतः दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का अनुमान है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की भी हिदायत दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में चक्रवात की वजह से झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं कुछ स्थानों पर आज हल्की से मध्यम वर्षा संभावित है। जबकि एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात की संभावना भी जताई गई है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में कुछ दिनों पहले हुई भारी वर्षा के बाद अचानक ही मौसम में बदलाव हो गया था। लोगों को उमस और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में भारी बारिश के अलर्ट से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
