गुलाब @ रिसाली

रिसाली निगम के भाजपा पार्षदों ने संयुक्त रूप से रिसाली क्षेत्र की साफ सफाई की लचर व्यवस्था को देखते हुए सभापति केशव बंछोर को ज्ञापन सौंपा और बताया कि उसकी सुध लेने वाले अधिकारी गायब है धरातल पर उनकी उपस्थिति शून्य है निगम करोड़ो रूपये सफाई व्यवस्था पर खर्च कर रहा है मगर शहर में गंदगी व बीमारी एक गंभीर विषय बना हुआ है जिसके लिए भाजपा पार्षदों ने सभापति केशव बंछोर को ज्ञापन सौंप मांग करते हुए कहा कि जल्द ही इस विषय पर सामान्य सभा बुलाई जाए जिसमे इस विषय पर वृहद रूप से चर्चा की जा सके और इस समस्या का समाधान निकाला जा सके जिससे रिसाली की जनता को गंदगी में जीवन यापन करने से मुक्ति मिल सके।
इस मौके पर प्रमुख रूप से रमा साहू, धर्मेंद्र भगत, विधि यादव, मनीष यादव, सविता ढवस, शैलेंद्र साहू, खिलेंद्र चंद्राकर, ओमप्रकाश मिरझा सहित अन्य उपस्थित रहे
