गुलाब देशमुख @ दुर्ग

राजा भोज मंगल भवन, दीक्षित कॉलोनी नेहरू नगर, भिलाई में पवार क्षत्रिय संघ भिलाई, दुर्ग में बड़े हर्षोल्लास के साथ सामाजिक बंधुओं ने शरद पूर्णिमा एवं वाल्मीकि जयंती समारोह मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन एवं राजा भोज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर भक्तिमय संगीत के साथ सुंदरकांड का पाठ एवं भजन महिला एवं पुरुष मंडली द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा मध्यरात्रि प्रसाद वितरण किया गया ।इस गरिमामयी अवसर पर समाज के अध्यक्ष श्री बी.पी.देशमुख, महासचिव के.एल.राहांगडाले, उपाध्यक्ष हरिपाल बोपचे, गोविंद तुरकर, कोषाध्यक्ष डी.पी.भगत, डॉ.दिलीप चौधरी, वरिष्ठ सलाहकार श्री मेघराज बिसेन, इंजी. राजेश बिसेन, आत्माराम राहांगडाले, श्याम ढ़डाले, जोगेंद्र देशमुख, श्री एन.एल.चौधरी, पी.के.खौसी, युवाध्यक्ष किशोर राहांगडाले, महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा बिसेन, मंजू बिसेन, ममता राहांगडाले, उमा रिनायत, गीतांजली चौधरी आदि अनेक गणमान्य समाज जनों की सक्रिय उपस्थिति से इस कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। अध्यक्ष श्री बी.पी.देशमुख ने सभी को शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसी मान्यता है कि इस तिथि में माता लक्ष्मी घर-घर भ्रमण करती हैं एवं जिस घर में रात्रि जागरण होता है वहां मां निवास करती हैं । शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से पूर्ण होता है, चंद्रमा से निकलने वाली किरणें अमृत के समान होती है यही कारण है कि शरद पूर्णिमा की रात खुले आसमान के नीचे रात भर खीर रखी जाती है। इसका सेवन करने से दमा सहित तमाम रोग दूर हो जाते हैं । उन्होंने सभी के मंगल जीवन की कामना करते हुए इस सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। प्रकाशन हेतु सादर अनुरोध……..????
