Dhaara News

दुर्ग जिले के रूदा में गुमशुदा हुए बच्चे की निर्मम हत्या, दीपों के त्योहार में घर का चिराग बुझा, संदिग्धों से पूछताछ जारी

गुलाब @ निकुम

समीपस्थ ग्राम रुदा में दिनांक 21 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे से लापता हो गए बालक समीर साहू पिता खिलेश्वर साहू का हाथ पैर बंधा हुआ शव दिवाली के दिन लगभग सुबह 10:30 से 11:00 बजे बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने देर रात कुछ संदिग्धोंं को गांव से पूछताछ के लिए उठा ले गई है।
घटना का ग्राउंड रिपोर्ट जाने
दरअसल गांव में दोस्तों के साथ कबड्डी खेलने निकला बालक समीर देर शाम तक 21 तारीख को वापस घर नहीं पहुंचा जिसके कारण उसके परिजन परेशान हो गए फिर गुमशुदगी की रिपोर्ट अंडा थाना में दर्ज की गई।
ग्रामीणों के बीच कभी बच्चा चोर,तो जादू टोना टोटका जैसे कई कहानियां चर्चित भी रही। अंडा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए लगातार पेट्रोलिंग एवं छानबीन व तस्दीक करती रही। हालांकि पुलिस को बीते दो-तीन दिनों से कुछ पता नहीं चला था। वही गांव के एक प्रत्यक्षदर्शी ने सुबह 10:30 बजे के आसपास युव दाऊ के खेत के पास नर्सरी में एक बोरी देखा जिसमें हाथ पैर बंधा हुआ शव था जो समीर की थी। फिर ग्रामीणों को सूचना दी गई पुलिस थाना अंडा भी मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया प्रथम दृष्टया किसी ने निर्मम तरीके से हत्या किया जाना प्रतीत हुआ है। युवक 11 से 12 वर्ष का था उसके पिता प्राइवेट कोई कंपनी में वेल्डरमैन का काम करते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने क्राईम एक्सपर्ट, डॉग स्क्वायड बुलाया है पतासाजी की जा रही है। खोजी कुत्ते ने गांव में किसी सीताफल वाले के घर घुुुुसकर 15 मिनट सेे ज्यादा टाइम बिताया है। शक की सुई उस तक जरूर घूमी है लेकिन अभी फिलहाल कुछ कह पाना असंभव है। दीपावली का त्यौहार मातम में बदल गया है गांव में कल दीप तो जले लेकिन पटाखे नहीं फूट पाए क्योंकि किसी के घर के चिराग की निर्मम हत्या हो गई।
ग्रामीणों में चर्चा है कि किसी बात को लेकर कबड्डी में भी झगड़ा हुआ था। पुलिस ने उनके मित्रों के भी बयान लिए हैं। मृतक बालक के हाथ पैर को नायलोन रस्सी से बांध दिया गया था, शरीर में जगह जगह चोट के निशान भी मिले हैं जिससे निर्मम हत्या की पुष्टि हो रही है। वहीं आरोपियों की पतासाजी तेज कर दी गई है।
इस दौरान सीएसपी ग्रामीण अनंत राम साहू, एसडीओपी पाटन देवांश राठौर सहित पुलिस अमला पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदकुमार साहू, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

पुलिस थाना अंडा के प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रूव ने धारा न्यूज़ से चर्चा करते हुए बताया कि अपहरण और गुमशुदा के एंगल से जांच किया जा रहा था बच्चे का शव दीपावली त्यौहार की सुबह बरामद किया गया है संबंधितो के बयान लिए जा रहे हैं। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

वीआईपी जिला दुर्ग बन रहा है अपराधियों का गढ़
आए दिन दुर्ग जिले में वारदातें हो रही है कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के क्षेत्र अमलेश्वर में एक सर्राफा व्यापारी की हत्या हो गई वही अब गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र में निर्ममता से एक बालक की हत्या कर दी गई है। अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं पुलिसिया तंत्र हो या कानून व्यवस्था चरमरा गई है।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग