Dhaara News

रुदा हत्याकांड सहित बढ़ते आपराधिक मामलों के विरोध में भाजपाइयों ने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का जलाया पुतला

गुलाब देशमुख @ अंडा

  • अंडा में गृहमंत्री का पुतला दहन पुलिस मुंह ताकते रह गई
  • जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने की मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग
  • पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला ने भी सरकार पर आपराधिक संरक्षण का लगाया आरोप
  • रुदा हत्याकांड एवं धौराभाठा में हुए अंडा के व्यक्ति की हत्या पर भाजपाइयों ने जताया दुख

आज उतई , अंजोरा भाजपा मंडल दुर्ग ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में बढ़ते अपराध, पूरे छत्तीसगढ़ में हत्या, बलात्कार मारपीट चाकूबाजी चोरी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही है जिसके विरोध में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के विरुद्ध में उनके ही विधानसभा अंतर्गत ग्राम अंडा के बस स्टैंड विनायकपुर चौक में पुतला दहन किया गया। इस दौरान भूपेश बघेल और ताम्रध्वज साहू के विरोध में जमकर नारेबाजी की गई।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि प्रदेश में अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं एवं गृह मंत्री व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में चोरी नकबजनी, छीना झपटी, हत्या सहित रंगदारी आम हो गई है।
नैतिकता के नाते गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही है।
पूर्व मंत्री रमशीला साहू ने कहा कि अपराधियों को अब सरकारी संरक्षण मिल रहा है जिसके वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और क्षेत्र में लगातार दुष्कर्म हत्या एवं अनेक प्रकार की घटनाएं आम हो गई है।
वही युवा जिला अध्यक्ष नितेश साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे प्रदेशों में पीड़ितों को जाकर लाखों मुआवजा बांटते हैं। और रुदा में हुए हत्याकांड को देखने भी नहीं पहुंचे। इससे मुख्यमंत्री के संवेदनशीलता का पता चलता है।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम अंडा में हुए इस पुतला दहन कार्यक्रम में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी रही लेकिन पुतला दहन के कार्यक्रम को रोकने में विफल रही। भाजपाइयों ने बस स्टैंड से पहले ही दुर्ग बालोद रोड में पुतला जला दिया। जिसके चलते पुलिस पुतला छीन नहीं सकी। और पुतला धू धू होकर जल गया। हालांकि इस दौरान कोई अन्यान्य घटना नहीं हुई।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू पुतला दहन के पश्चात 12 वर्षीय समीर साहू एवं धौराभाठा में हुए हत्याकांड के शिकार ईश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी गई।
विदित हो कि रुदा में हुए हत्याकांड का खुलासा अब तक पुलिस नहीं कर पाई है वही धौराभाठा में अंडा निवासी ईश्वर साहू की हत्या उसके मौसेरे भाई ने कर दी थी।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा समेत, पूर्व मंत्री रमशिला साहू, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के पूर्व अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष अनिल साहू,  युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष नितेश साहू, जिला प्रचार प्रमुख बंटी देशमुख,किसान मोर्चा महामंत्री अजित चंद्राकर, उतई मंडल अध्यक्ष फत्ते वर्मा, अंजोरा मंडल गिरेश साहू, महामंत्री द्वय पूकेश चंद्राकर, सोनू राजपूत, उमाशंकर साहू, व उपाध्यक्ष नूतन निर्मलकर, उप सरपंच अमित चंद्राकर, युवा मोर्चा अध्यक्ष त्रिलोक साहू, प्रवीण यदु, किशन यादव, शुभम वर्मा, देवेंद्र भारती, पूनमचंद सपहा, छबिलाल साहू,मनी निषाद, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष फलेंद्र राजपूत, इमरान खान, सरफुद्दीन, अल्पसंख्यक मोर्चा महामंत्री, लक्ष्मीनारायण साहू, देवेंद्र राजपूत, राजू साहू, राजेश चंद्राकर,ऋतुराज पिपरिया,कमलेश साहू, शत्रुहन साहू, पार्षद सतीश चंद्राकर, भुलऊ चंद्राकर, अजय चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री बिमला कामडे, दानेश्वरी सहित अंजोरा एवं उतई मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या इस दौरान मौजूद रहे।

dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग