गुलाब देशमुख @ दुर्ग
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह ग्राम पाऊवारा में सीनियर गर्ल्स खो खो नेशनल ट्रायल का आयोजन छग खो खो अमेच्योर संघ एवं जिला खो खो संघ के नेतृत्व में किया जा रहा है जिसमें छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों के सीनियर गर्ल्स खिलाड़ी भाग लेने के लिए पाऊवारा आएंगे यह आयोजन 10 नवंबर 2022 को शा उ मा शाला पाऊवारा जय हिंद आजाद स्पोर्ट्स क्लब पाऊवारा में किया जाएगा । चयन के बाद बेस्ट 25 खिलाड़ियो को 7 दिवसीय राज्य स्तर खो खो केम्प भी दिया जाएगा और अंतिम में बेस्ट 15 खिलाड़ी छत्तीसगढ़ टीम के लिए चयन किया जाएगा । यह आयोजन संरक्षक हर्ष साहू जनपद सदस्य राकेश हिरवानी सरपंच वामन साहू उपसरपंच दीपक साहू अध्यक्ष हेमलाल यादव संरक्षक विमल गजपाल , प्राधिकृत बोरीगारका सहकारी समिति राजेश साहू , होमन साहू ,बीरेंद्र साहू, मनहरण साहू , जागेश्वर साहू , पितेश साहू , नारायण साहू , शिव साहू ,धर्मेंद्र साहू , मुख्यप्रशिक्षक सुमन लाल साहू , दमेश सोनवानी , संदीप हिरवानी , सोनू साहू , यशोदा साहू, घनेन्द्र साहू , डिलेश्वर साहू , प्रदीप कुमार , रवि साहू ,गितांशु साहू , भानुप्रताप , दिलीप साहू ग्राम पंचायत पाऊवारा , जय हिंद आजाद स्पोर्ट्स क्लब पाऊवारा , ग्राम पाऊवारा के सभी सम्मानीय नागरिकगण एवं समस्त ग्रामवासी पाऊवारा के सहयोग से किया जा रहा है । इस आयोजन में छग अमेच्योर खो खो संघ के सभी सदस्यगण सहसचिव सचिन डोंगरे , तरुण शुक्ला , कुलेश्वर जोशी और उनके पूरे टीम उपस्थित रहेंगे ।