खोमेंद्र @ अंडा
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गांधी भाठा ग्राम अंडा में हो रहा है जिसमें पहले दिन सात मैच खेले गए हैं। पहला मैच पाऊवारा और अंजोरा के बीच खेला गया जिसमें अंजोरा की टीम जीती। लेकिन पहला दिन पूरी तरह से चिंगरी का रहा। इस दौरान सहारा 11 क्रिकेट क्लब चिंगरी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मैच जीत लिए। इसमें चिंगरी टीम के पहले मैच के हीरो टिकेंद्र पटेल रहे जिसमें चिंगरी की टीम ने तिरगा को 25 रन से धो डाला। वहीं दूसरा मैच आमटी के साथ खेला गया जिसमें 8 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच मनीष सूर्यवंशी रहे।
इसके बाद दिन का अंतिम मैच अंजोरा के साथ खेला गया जो बेहद रोमांचक रहा दमदार प्रदर्शन के दम पर चिंगरी ने पहले बैटिंग करते हुए 9 रन से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली है। अंतिम मैच के हीरो सोहन यदु रहे। सभी मैचों में अलग-अलग व्यक्तियों को मैन ऑफ द मैच मिलने का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं पूरी टीम द्वारा हरफनमौला प्रदर्शन किया गया।
आपको बता दें कि विधानसभा स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रामीण टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें उसी गांव का खिलाड़ी और आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
चिंगरी में खेल मैदान नहीं फिर भी खिलाड़ियों ने किया दमदार प्रदर्शन
वैसे ग्राम चिंगरी में खेल मैदान का अभाव के साथ-साथ क्रिकेट के समुचित संसाधन की भी कमी है है उसके बावजूद खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पहला दिन अपने नाम कर लिया। बल्ले गेंदबाजी सहित क्षेत्ररक्षण भी तगड़ी रही जिससे पूरा दिन आज चिंगरी के नाम रहा। ग्राम चिंगरी के क्रिकेट खिलाड़ियों के हैरतअंगेज प्रदर्शन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और सबको चौंका दिया।