गुलाब @ ग्राउंड धारा
दुर्ग बालोद मार्ग पर दुर्ग से अंडा तक सड़क चौड़ीकरण काम हो रहा है इस रोड में ठेकेदार द्वारा जमकर लीपापोती एवं नियमों को दरकिनार कर काम किया जा रहा है। 100 करोड़ की लागत से बन रहे इस सड़क में पूरे 12 किलोमीटर एरिया तक हेवी इंडस्ट्रियल क्षेत्र जैसे धूल उड़ रहे हैं। जिससे आने जाने वाले राहगीर बेहद परेशान हैं लेकिन आज शाम को एक अजीब तरह की बदबू कुथरेल से अंडा तक फैली हुई है जो सड़क में डाले पानी से आ रही है जिससे लोग परेशान हैं अटल चौक अंडा में होटल, दुकानदार, ठेले वाले लोग जमकर ताना दे रहे हैं।
वही कुथरेल के निवासी नारद साहू ने व्हाट्सएप पोस्ट कर नाराजगी जाहिर की है और कांग्रेस भाजपा के लोगों को दलाल कहते हुए निशाना साधा है वही पत्रकारों को भी दलाल कहते हुए इंगित किया है।
जाहिर सी बात है पीडब्ल्यूडी के अधिकारी ठेकेदार के गुलामी में मस्त हैं और जनता त्रस्त है।
आखिर ऐसा सड़क कौन बनाता है भाई
पूरे जीवन काल में इस तरीके की सड़क ना किसी ने बनाई है ना किसी ने बनाया होगा यह स्टेट हाईवे है 12 किलोमीटर तक सड़क बनानी है और पूरे 12 किलोमीटर में धूल उड़ रही है, कहीं पर मुरूम के लिए गड्ढा खोद दिया गया है और उसे फीलिंग नहीं किया गया तो कहीं पर गिट्टी बिछाने का काम जारी है बेतरतीब तरीके से काम किया जा रहा है, धूल से पूरा आदमी नहा लेता है 12 किलोमीटर का सफर जिंदगी और मौत के बीच जूझने से भी कम नहीं है।