नए साल की शुरुआत में भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ अहम सीरीज खेलने वाली है। टीम इंडिया को जनवरी के महीने में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। टी 20 सीरीज का आगाज 3 जनवरी से होगा जबकि वनडे सीरीज की शुरुआत 10 जनवरी से होने वाली है।वैसे दोनों टीमों के बीच शुरू होने वाली सीरीज से पहले हम आपको बता रहे हैं कि भारत- श्रीलंका के मैचों का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम इससे पहले जब बांग्लादेश गई थी तो मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा किया गया था, लेकिन अब घरेलू धरती पर सीरीज होने वाली है। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा ।
इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी। आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच टी20 मैच शाम 7:00 बजे से खेले जाएंगे जबकि वनडे मुकाबले दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे।टी20 सीरीज के तहत भारत के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।साथ ही हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंपी जा सकती है। बता दें कि रोहित शर्मा चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में हिटमैन की श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भी शायद ही वापसी हो पाए।इसके अलावा विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत को भी टी 20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।ऐसे में माना जा सकता है कि युवा खिलाड़ियों की किस्मत खुलने वाली है।