Dhaara News

कॉलेज की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान,10 हजार से अधिक हैं फॉलोवर्स इंस्टाग्राम पर

रायगढ़। वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक की बेटी ने सोमवार दोपहर अपने घर के छत का दरवाजा बंद करते हुए असमय फांसी लगा ली। मृतिका बीकॉम सेकेंड ईयर की प्रायवेट छात्रा थी। मामले का सच जानने के लिए पुलिस अब युवती का मोबाईल फोन जब्त करते हुए सोशल मीडिया खंगालेगी। यह दुखद घटना शहर के चक्रधर नगर थाने के ठीक पीछे केलो विहार कॉलोनी के है।

मामले की विवेचना कर रही सहायक उपनिरीक्षक संतरा चौहान ने बताया कि केलो विहार कॉलोनी में उपभोक्ता फोरम के समीप रहने वाले एचआर नागवंशी वर्तमान में अंबिकापुर में वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक के रूप में पदस्थ हैं। नागवंशी की 2 बेटी और 1 बेटे में सबसे छोटी लीना बीकॉम सेकेंड ईयर की प्रायवेट परीक्षा दिलाने की तैयारी कर रही थी। सोमवार अपरान्ह लगभग 12 बजे श्रीमती नागवंशी बाजार निकली तो लीना अपने घर के छत की तरफ गई थी।

तकरीबन घंटेभर के बाद श्रीमती नागवंशी बाजार से घर लौटी तो नीचे कमरे में लीना को न देख उन्हें लगा कि बेटी छत में धूप सेंक रही है। मां ने नीचे से लीना को काफी आवाज देकर बुलाया, मगर कोई जवाब नहीं आया। ऐसे में परिजन जब ऊपर गए तो छत के दरवाजे को बाहर से बन्द पाया। काफी आवाज देने के बाद भी दरवाजा खोलने के लिए लीना नहीं आने पर मां ने जब किसी तरफ ब्रश की मदद से दरवाजा खोलकर छत पहुंची तो वहां का मंजर देख एकबारगी उनकी रूह तक कांप उठी।

दरअसल, छत के एस्बेस्टस सीट के पाईप में बंधे चुनरी के फंदे पर लीना संदिग्ध परिस्थितियों में लटक रही थी। फिर क्या, बदहवास मां की चीख चीत्कार सुनकर एचआर नागवंशी छत गए तो मौके की नजाकत को भांप फिर घटना की सूचना चक्रधर नगर थाने में दी गई। पुलिस के आने पर झूलती लीना को नीचे उतारा गया तो पता चला कि उसकी जान चली गई थी। तदुपरांत, युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया। बताया जाता है कि लीना का कोई सुसाईड नोट बरामद नहीं हुआ, इसलिये पुलिस ने उसका मोबाइल फोन जब्त किया ताकि कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया खंगाला जा सके।

इंस्टाग्राम में 10 हजार से अधिक हैं फॉलोवर्स

बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाली लीना नागवंशी को जानने वाले बताते हैं कि वह बिंदास स्वभाव की थी। लीना मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की काफी शौकीन थी, इसलिए वह अक्सर रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड भी करती थी। यही वजह है कि इंस्टाग्राम में उसके 10 हजार से अधिक फॉलोवर्स हो चुके हैं। वहीं, खुलासा उस बात का नहीं हो पाया कि आखिर ऐसी क्या परेशानी हुई कि लीना को जिंदगी छोडऩी पड़ी।

 
dhaaranews
Author: dhaaranews

Facebook
Twitter
WhatsApp
Reddit
Telegram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हमसे जुड़े

Weather Forecast

DELHI WEATHER

Gold & Silver Price

पंचांग