गुलाब @ दुर्ग
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एन. एस. आई.सी.) नई दिल्ली के अंतर्गत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति हब, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित क्षमता निर्माण कौशल विकास कार्यक्रम के तहत दिनांक 23 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 तक लाइवलीहुड बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर, दाऊ श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग में बकरी पालन विषय पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डॉ.(कर्नल) एन.पी.दक्षिणकर ने बकरी पालन पर उद्यमिता के असीम अवसर पर बताएं कि बकरी पालन की छत्तीसगढ़ में असीम संभावनाएं है, छत्तीसगढ़ में बकरी पालन का उज्जवल भविष्य है, वर्तमान में बकरियों की संख्या में 25% की वृद्धि हुई है तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को एक समूह बनाकर या स्व सहायता समूह के माध्यम से बकरी पालन करने हेतु सुझाव दिया एवं बकरी पालन करके आर्थिक विकास करके अपने जीवन में खुशहाली लाने हेतु प्रेरित किया। माननीय कुलपति जी ने प्रशिक्षणार्थियों को आश्वस्त किया कि प्रशिक्षण के बाद भी उद्यमिता को शुरू करने में विश्वविद्यालय उनका साथ देगा। इस कार्यक्रम में निदेशक अनुसंधान सेवाएं डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाइवलीहुड बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित करने में माननीय कुलपति जी ने बहुत प्रयास किया है। इस सेंटर का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने के साथ-साथ प्रायोगिक प्रशिक्षण पर जोर दिया जाए तथा स्व सहायता समूह के माध्यम से बकरी पालन की शुरुआत करने को कहा। निदेशक विस्तार शिक्षा डॉ.संजय शाक्य ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुलपति जी के निर्देश एवं मार्गदर्शन में संपन्न किया गया आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के परिवेश में बकरी पालन एक अच्छा व्यवसाय हो सकता है। बकरी पालन मैदानी इलाकों में आसानी से किया जा सकता है। अंतिम में उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा बकरी पालन की शुरुआत की जा सकती है। इस समापन कार्यक्रम में डॉ.ओ.पी.दीनानी, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ.दिलीप चौधरी, डॉ.अमित कुमार गुप्ता, डॉ.रूपल पाठक, डॉ.शिवेश देशमुख उपस्थित रहे।