धारा न्यूज़
![](https://dhaaranews.com/wp-content/uploads/2023/01/images-3-1.jpeg)
छत्तीसगढ़ में आईपीएस की पदोन्नति सूची जारी हो गईं है। 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा, राहुल भगत,ध्रुव गुप्ता, आरिफ शेख आई जी बन गये हैँ। तो 2009 बैच के आईपीएस तथा एसएसपी अमित तुकाराम कांबले, प्रखर पांडे, मनीष शर्मा, डी रवि शंकर डीआईजी पदोन्नत हो गये हैं। वहीं 2010बैच के आईपीएस अभिषेक मीणा, सदानंद कुमार,गिरिजा शंकर जायसवाल, सुजीत कुमार, ऍम एल कोतवानी, अरविन्द कुजूर,शंकर लाल बघेल डीपी सी के बाद एस एस पी पदोन्नत हो गये हैं। देर से 2010 बैच के ही दोन आईपीएस ए आर अहिरे और बी पी राजभानु को लिपिकीय भूल के चलते एस एस पी पदोन्नत नहीं किया जा सका है, इनका पृथक आदेश जल्दी ही जारी होने की उम्मीद है।यहाँ यह बताना भी जरुरी है कि एसएसपी एक साल बाद डीआईजी पदोन्नत हो जाते हैँ।
![dhaaranews](https://secure.gravatar.com/avatar/da9f13bea4973e8058d9cfe47932c32e?s=96&r=g&d=https://dhaaranews.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)