गुलाब @ रसमड़ा
दुर्ग विकासखंड अंतर्गत स्थित इंडस्ट्रियल क्षेत्र बोरई अंतर्गत ग्राम रसमड़ा के नागरिकों ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों को सबक सिखाने के लिए चक्काजाम कर दिया है। जिससे बहुत दूर तक छोटे बड़े परिवहन में लगे वाहनों का लंबा जाम लग गया है।
ग्रामीण कई दफे शिकायत कर कर के थक गए हैं जिसके लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को गाली सुननी पड़ती है। अचानक आज रात में भारी मात्रा कंपनियों से डस्ट छोड़े गए हैं। कंपनियों से निकलने वाले डस्ट की मोटी चादर की तरह परत जम गई है। जिससे परेशान होकर लोग आज रसमड़ा के एकेबीएन चौक पर ग्रामीण बेमुद्दत चक्का जाम कर दिए हैं।
यहां के ग्रामीण कह रहे हैं कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए कोई मापदंड नहीं है, ना हीं कोई अधिकारी इस पर कार्यवाही करता है, ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि अधिकारी पैसा लेकर कंपनियों को खुली छूट देते हैं। ग्रामीणों ने तल्ख लहजे में प्रशासन को कहा समूचे ग्राामवासियों को यहांं से विस्थापित कर दें।
हाल फिलहाल प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने जिले की बैठक में उद्योगों पर उचित कार्रवाई करने एवं वृक्षारोपण करने के निर्देश दिए थे। वही इस मामले को जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख ने प्रमुखता से उठाया था।
इस मौके पर पुलगांव थाना बल मौजूद है वही तहसीलदार भी मौके पर मौजूद हैं।