- न्याय योजना की राशि से वंचित किसानों ने उप संचालक कृषि को घेरा
- आवेदन लगाने के बाद भी राशि के लिए कई माह से भटक रहे हैं किसान
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन ने जिले में राजीव किसान न्याय योजना की राशि से वंचित सैकड़ों किसानों का मुद्दा नोडल अधिकारी उप संचालक कृषि एस एस राजपूत के समक्ष उठाया और उन्हें बताया कि राशि से वंचित अनेक किसानों ने आवेदन देकर न्याय की गोहार लगाया है इसके बाद भी उन्हें राशि नहीं मिली और पीड़ित किसान पिछले 8 माह से सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं,
राजपूत ने किसानों को बताया कि राशि से वंचित 35 किसानों की सूची अपेक्स बैंक और एनआईसी को भेजी गई है जिले में योजना की राशि से वंचित किसानों की जानकारी इकट्ठा की जायेगी और त्रुटियों को पता लगाया जायेगा ताकि त्रुटियों को दुरूस्त करके पात्र किसानों को न्याय की राशि दिलाई जा सके इस अवसर पर खुर्सीडीह, अंजोरा, डोमा सहित अन्य गांव के पीड़ित किसान भी उपस्थित थे,
आज के कार्यक्रम में कामता प्रसाद चंद्राकर, देवशरण साहू, प्रदीप मंडावी, विनोद देशमुख के अलावा छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के राजकुमार गुप्त, आई के वर्मा, झबेंद्र भूषण वैष्णव, उत्तम चंद्राकर, मेघराज मढ़रिया, बद्रीप्रसाद पारकर, बाबूलाल साहू, हुकूमसिंह दिल्लीवार, युवराज चंद्राकर, भोला दिल्लीवार आदि शामिल हुए।