
दुर्ग विकासखंड अंतर्गत ग्राम चिंगरी में अवैध कब्जा किए जाने एवं फर्जी लेटर पैड तैयार करने के संबंध में ग्रामीण के खिलाफ हुए शिकायत एवं नायब तहसीलदार के आदेश के बावजूद ग्राम पंचायत के सरपंच पुष्पा देशमुख व सचिव कुलेश्वर प्रसाद साहू द्वारा मामले में लेटलतीफी की जा रही है और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रही है। जिसकी बर्खास्तगी की मांग कलेक्टर दुर्ग से की जाएगी।ग्राम पंचायत चिंगरी में कलेक्टर शासन लागू करने की मांग करेंगे।
उक्त बातें शिकायतकर्ता खोमेंद्र साहू ने कही है।
अंडा थाना पुलिस ने अब तक शिकायतकर्ता का नहीं लिया बयान
ग्राम पंचायत चिंगरी द्वारा थाने में एफ आई आर के लिए आवेदन दिया है जिस पर थाना प्रभारी ने भी अभी तक जांच के नाम पर 15 दिनों से खानापूर्ति की जा रही है,जानकारी के मुताबिक किसी से बयान भी नहीं लिया गया है, जिस के संबंध में शिकायत पत्र कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को जनदर्शन में सौंपने की तैयारी की जा रही है। खोमेंद्र साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत के सरपंच और 13 सालों ज्यादा से एक ही पंचायत में पदस्थ सचिव द्वारा न्यायालय के आदेश का परिपालन नहीं करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे, जिसके लिए सचिव एवं सरपंच द्वारा किसी प्रकार का नोटिस भी संबंधित व्यक्ति को नहीं दिया गया है जो घालमेल को प्रमाणित करता है। ग्राम पंचायत द्वारा कई बार प्रस्ताव पारित किया गया उसके बावजूद भी उक्त व्यक्ति के कब्जे को नहीं हटाया गया था जिसके चलते कलेक्टर के पास शिकायत की गई थी।
अपात्र ने किया था कब्जा, न्यायालय के आदेश के बावजूद कब्जा मुक्त नहीं करा पाई पंचायत
आपको बता दें कि ग्राम पंचायत चिंगरी अंतर्गत आबादी भूमि में अपात्र व्यक्ति द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसकी शिकायत खोमेंद्र साहू ने कलेक्टर के पास की थी जिस पर जांच प्रतिवेदन और नायब तहसीलदार न्यायालय में सुनवाई के पश्चात तहसीलदार न्यायालय ने अवैध कब्जा हटाने का आदेश पारित किया था जिस के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है ना हीं राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में कोई सूचना दी गई है। जिससे शिकायतकर्ता क्षुब्ध है और न्यायालय के आदेशों की अवहेलना ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा की जा रही है।
जिसके चलते अब कलेक्टर जनदर्शन में सरपंच सचिव व थाना प्रभारी अंडा के खिलाफ जांच कर बर्खास्तगी व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु दुर्ग कलेक्टर को जनदर्शन में ज्ञापन सौंपा जाएगा।
