ठेठवार यादव महासभा का प्रांतीय अधिवेशन प्रांत मुख्यालय में आयोजन किया गया इसमें समाज प्रमुखों की मौजूदगी में मृत्युभोज में मीठा नहीं खिलाने के प्रस्ताव पर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया इसके अलावा अनेक प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव ने समय के साथ चलते हुए महिला सम्मान को ध्यान में रखते लिए गए निर्णय की सराहना की वहीं सामाजिक व आर्थिक विकास पर विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रांतीय अध्यक्ष गुलेन्द्र यादव ने की सभापति के दायित्व मोहन लाल यादव ने निभाया
विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला प्रकोष्ठ प्रांताध्यक्ष ललिता यदु, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी हरीश यादव, प्रांताध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ परमानंद यादव, जनपद सदस्य छुरिया विपिन यादव, कृपाराम यादव, शंकर लाल यादव,गोकुल यादव, कोमल यदु, राजू यादव, रामा यादव मौजूद थे मौजूद अतिथियों ने सामाजिक उत्थान पर जोर दिया समाज द्वारा लाए गए प्रस्ताव पर रोमशंकर यादव, मनीष यादव, अशोक यादव आदि ने भी अपने विचार रखे इस दौरान विभिन्न राज पार के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन जोहत राम यादव एवं नंद किशोर यादव ने किया इस दौरान समलिया यादव, दाऊराम यादव, रामसिंह यादव, वसुंधरा यदु, प्रहलाद यादव, ठाकुर राम यादव, छगन लाल यादव, उमाशंकर यादव, नरेन्द्र यदु, बलराम यादव , नरोत्तम यदु वीरेन्द्र यदु , अभिषेक यादव, रमन यादव, यशवंत यादव, तेजेश यादव, सत्येन्द्र यादव, गंगोत्री यादव, वंदना यादव, सरोज यादव, मधुकांत यादव, ईश्वर यादव, गजानंद यादव, संतोष यादव, देशराज यादव, रामजीवन यदु, बाबूलाल यादव,हरिराम यदु, अजय यादव,राजकुमार यादव, श्रवण यादव बंटी यादव, लव यदु, पुखराज यादव, जयेन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।