गैस सिलेंडर के बढ़ते दामो के विरोध में दुर्ग ग्रामीण युवा कांग्रेस ने निकाली गैस सिलेंडर की शव यात्रा
प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष आकाश शर्मा के आवाहन पर
जिला प्रभारी निखिलकान्त साहू , सहप्रभारी सतीश ठाकुर, इंदुवर्मा,योगेश तिवारी जी के तत्वावधान में जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत देशमुख के निर्देशानुसार
विधानसभा अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई व केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में गैस सिलेंडर की शव यात्रा निकालकर श्रद्धांजलि दी इस मौके पर महिलाओं द्वारा व युवा कांग्रेस नेताओं द्वारा मोदी और अडानी पर जमकर निशाना साधा व मोदी अडानी मुर्दाबाद के जमकर नारेबाज़ी की।
उक्त कार्यक्रम जोहार चौक रिसाली में कल शाम 4 बजे आयोजित हुआ।
जहां युवा कांग्रेस नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस के दामों में वृद्धि करके आम जनमानस की कमर तोड़ दी है. आम जनता पहले से ही महंगाई से त्रस्त है महंगाई से आम जनमानस विशेषकर महिलाओं का जीना दूभर हो गया व होली त्योहार पर मोदी द्वारा आम जनता से अवैध उगाही के रूप में 50 से 70 रुपये प्रति सिलिंडर वसूला जा रहा है ,जो अमानवीय है,मोदी और अडाणी को आम जनता की हाय लगेगी ,और स्मृति ईरानी जो 8 साल पूर्व 400 रुपये के सिलिंडर पर सड़क पर आकर सीना पिट कर चिल्लाती थी आज मुह छुपा कर बैठ गयी है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ श्रीमती सरिता जितेन्द्र साहू ,चंद्रकांत कोरे पार्षद शीला नारखेड़े, ममता यादव, अनुपमा गोस्वामी,पूर्व पार्षद राजेंद्र रजक , युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शुभम वर्मा ,दीपांशु यादव ,सत्यप्रकाश कौशिक,दीप सारस्वत, दीपक जैन, चंद्रमोहन गभने ,दीपक चौहान एल्डरमैन शिशिर साहू ,पंकज सिंह,सुजल सेंन ,काली पुष्पराज, युवा कांग्रेस महासचिव जयंती महानंद ,योगेश मांडले,शुभम सिंह ,मोनिका दास मानिकपुरी ,राजेश्वरी पसीने,गोविंद वर्मा ,सुरेंद्र बाघमारे,सहित सैकड़ो युवा कांग्रेस के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए