जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा गुरुवार शाम को बेमेतरा जिला के बिरनपुर में खूनी संघर्ष में हत्या के शिकार हुए भुनेश्वर साहू के लिए कैंडल मार्च कर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बेमेतरा जिला के बिरनपुर गॉव के युवक भुनेश्वर साहू हत्याकांड के विरोध में जिला साहू संघ अध्यक्ष नंदलाल साहू के नेतृत्व में जिला साहू समाज के आह्वान पर साहू समाज एवं सर्व समाज द्वारा आज शाम को कैंडल मार्च का आयोजन साहू सदन केलाबाड़ी दुर्ग से जिला पंचायत भवन के सामने गांधी चौक तक किया गया ।
जिसमे सभी अपने हाथों में मोमबत्ती लेकर शोक सभा स्थल तक शांति मार्च किये
तत्पश्चात शोक सभा का आयोजन कर मृतक स्व. भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
घटना के विरोध में 11 अप्रैल को कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मांग किया गया था मृतक के परिवार को 50 लाख की सहायता राशि एवं हत्या में संलिप्त सभी अपराधियो को सजा एवं वहाँ के समाज के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा के लिए ज्ञापन दिया गया था।
एवं साथ ही जिला साहू संघ द्वारा 51 हजार की राशि पीड़ित परिवार को देने की भी घोषणा कर चुका है।
आज के कैण्डल मार्च और शोक सभा मे दुर्ग जिला साहू संघ अध्यक्ष श्री नंदलाल साहू , दीपक ताराचंद साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष दुर्ग श्री जितेन्द्र वर्मा, महामंत्री श्री चंद्राकर , ललित चंद्राकर प्रदेश महामंत्री प्रदेश साहू संघ श्री लखन साहू , जिला साहू संघ सलाहकार श्री भीखम साहू, रमेश साहू श्रीमती उपाध्यक्ष श्री कृष्णा प्रसाद साहू, दिव्या कलिहारी, मंजू साहू, प्रदेश प्रतिनिधि श्री अश्वनी साहू महासचिव राकेश कुमार साहू , ससमन्वयक यतीश साहू, मीडिया प्रभारी राकेश साहू, महिला प्रकोष्ठ संयोजिका श्रीमती देवश्री साहू, छात्रावास अधीक्षक सुनील साहू, कार्यालय सचिव चंद्रकांत, न्याय प्रकोष्ठ टीकाराम, श्री जे पी साहू, देवेंद्र साहू, विधि प्रकोष्ठ, पी आर सरवा, युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू, दुर्ग शहर तहसील अध्यक्ष श्री पोषण, युवा प्रकोष्ठ से अनिल साहू, हिमा साहू , सविता साहू, सकुन्तला साहू, चंद्रकांत साहू, रघुवीर साहू, बाबूलाल साहू,प्रवीण साहू, रूपेश साहू, भूषण साहू, गौरव साहू, मुरली साहू,नवीन साहू, सोनू साहू, प्रेम साहू, शुभम् साहू, कुंदन साहू, तोषण साहू आदि बड़ी संख्या में समाज के प्रदेश, जिला एवं तहसील पदाधिकारीगण गण्यमान्य नागरिक उपस्थित थे।