MP News: भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बच्चों को दी जा रही दवाई जहरीली थी, जिसमें 18% DEG मिला हुआ था। सिंह ने आरोप लगाया कि दो सितंबर से लगातार घटनाएं बढ़ती रहीं, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी।