
- स्टंटबाजी, मोडीफाईड सायलेंसर की फोटो और वीडियो शेयर कर करें शिकायत
- तीन माह में 200 से ज्यादा पर कार्रवाई
- गाड़ी नंबर के आधार 12 अप्रैल को जुनवानी सूर्यामॉल क्षेत्र में कुछ बुल्लेट पर की कार्रवाई
चालकों द्वारा फटाका फोड़ने की शिकायत एक आम नागरिक के द्वारा यातायात हेल्प नंबर पर भेजा गया। गाड़ी नंबर के आधार पर वाहनों को सूर्यामाल चौक एवं जुनवानी चौक से कार्रवाई कर यातायात मुख्यालय लाकर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई एवं मोडीफाई सायलेंसर को जब्त किया गया।
यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया शिकायत पर लाइसेंस कि वाट्सऐप पर फोटो और वीडियो के आधार पर वाहन के नंबर से संबंधित वाहन मालिक का पता कर चालक को यातायात कार्यालय बुलाकर समझाइश देते हुए कारवाई के साथ संबंधित वाहन चालक का लायसेंस भी निलंबित कराया जा रहा है।
टैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने कहा कि परिजन अपने नाबालिग बच्चों के हाथ वाहन न दे और ऐसी लापरवाही करने से मना करें एवं उन पर विशेष ध्यान दें कि वे बिना नंबर एवं रेस ड्रायविंग वाहन चला तो नहीं रहे हैं। यदि आपके क्षेत्र में भी ऐसा कोई वाहन चालक हों जो जानबूझकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चला रहे हैं या मोडिफाईड सायलेंसर का प्रयोग कर रहे हैं तो चाहन के साथ फोटो या फोटो या वीडियो बनाकर ट्रेफिक पुलिस व्हाट्सएप नंबर पर शेयर करें उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। वीडियो यातायात हेल्प लाईन नंबर 9479192029 पर भेज कर शिकायत की जा सकती है।
