
दुर्ग जिला पंचायत में आज हुए उपचुनाव के मतदान में कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पा यादव ने भाजपा के हर्षा चंद्राकर को 7- 4 के अंतर से हरा दिया।
दरअसल में या सीट पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव के निधन के बाद खाली थी उनका निधन पिछले माह अप्रेल में हुआ था जिसके बाद यह उपचुनाव हुआ।
विदित हो कि यह सीट महिला ओबीसी की होने के कारण कांग्रेस से पुष्पा यादव और योगिता चंद्राकर दावेदार थे लेकिन कांग्रेस संगठन ने पुष्पा यादव का नाम फाइनल किया वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से हर्षा चंद्राकर ने नामांकन भरा।
कांग्रेस के 7 सदस्य और भारतीय जनता पार्टी के 4 सदस्य होने के कारण कांग्रेस के पुष्पा यादव को विजयश्री हासिल हुआ।

इस चुनाव के कई मायने हैं
अहिवारा विधायक गुरु रूद्र कुमार के करीबी पुष्पा यादव ठेठवार यादव समाज से आती हैं वही पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव उसी समाज से थी। कांग्रेस पार्टी ने ठेठवार समाज को फिर से साधने का काम किया है। कृषि समिति के सभापति योगिता चंद्राकर को कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं बनाया बल्कि पुष्पा यादव का समर्थक बनाया गया। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से आने वाली गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी योगिता चंद्राकर को तवज्जो नहीं मिलने और अहिवारा विधानसभा से आने वाली पुष्पा यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने को लेकर लोगों में खासी चर्चा है।
चंद्राकर कुर्मी समाज में योगिता चंद्राकर बड़े पद में भी है।लेकिन दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में चंद्राकर समाज की खासी संख्या है ।इसका फर्क आने वाले चुनाव में कितना पड़ेगा यह भविष्य ही तय करेगा। वहीं बीजेपी ने चंद्राकर समाज से ही प्रत्याशी उतारकर संदेश देने की कोशिश जरूर करी। कुल मिलाकर इसे लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्र कुमार का कद बढ़ने के रूप में देखा जा रहा है।
आने वाले 5 महीने के बाद चुनाव की रूपरेखा तैयार हो जाएगी अब इसको लेकर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में भी इस चुनाव से उहापोह की स्तिथि निर्मित हो गई है। लोग अब कयास लगाने लगे हैं कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू यहां से इस बार यहां से चुनाव लड़ेंगे या सीट बदलेंगे?

ये रहें उपस्थित
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू, जिला अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, चरोदा भिलाई महापौर निर्मल कोसरे, केश शिल्प कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नंदकुमार सेन, मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर एन वर्मा, श्रम मंडल उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड,दुर्ग निगम के सभापति राजेश यादव महापौर सदस्य ऋषभ जैन, सहकारिता प्रकोष्ठ के रिवेंद्र यादव,किसान कांग्रेस के कृष्णा देवांगन जनपद राकेश हिरवानी, कृष्णमूर्ति यादव, सिरसा सरपंच भुनेश्वर यादव, जनपद सदस्य हरेंद्र धृतलहरे, अजय वैष्णव व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। तो भाजपा की ओर से सांसद विजय बघेल जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ललित चंद्राकर, जीत यादव ,मुकेश बेलचंदन,लोकमणि चंद्राकर, शरद अग्रवाल,गायत्री वर्मा,अजय तिवारी,आशीष मिंज,सुनील साहु,रितेश शर्मा,नवीन पवार, मद्दन वडई व अन्य उपस्थित थे।
