
रिसाली नगर निगम अंतर्गत मरोदा सेक्टर में स्थित आत्मानंद उद्यान परिसर में देश के पहले गृहमंत्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार वल्लभ पटेल की जयंती के अवसर में छत्तीसगढ़ के प्रख्यात संत स्वामी श्री आत्मानंद जी की मूर्ति का लोकार्पण किया गया.
उक्त मौके पर मुख्य अतिथि दुर्ग लोकसभा सांसद श्री विजय बघेल, अध्यक्षता बीएसपी ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बंछोर एवं अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर, कार्यक्रम के संचालन कर रहे राजेश वर्मा, कोमल धुरंधर मनवा कुर्मी समाज भिलाई नगर के पदाधिकारी एवं दुर्ग राज प्रधान मनवा कुर्मी समाज के किशोरी वर्मा जी विशेष रूप से उपस्थित थे.

इस गरिमामयी कार्यक्रम में सांसद श्री विजय बघेल ने स्वामी आत्मानंद के कार्यों को याद करते हुए बताया कि स्वामी जी द्वारा स्थापित नारायणपुर आश्रम में उन्हें जब झंडा फहराने का अवसर मिला था तो उनके जीवन की महान उपलब्धि में से एक रही है. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक स्थानीय पार्षद एवं नगर निगम के सभापति केशव बंछोर के अनूठे कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. वही अध्यक्षता कर रहे श्री नरेंद्र बंछोर जी ने स्वामी आत्मानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला, तथा उद्यान परिसर में वृक्षारोपण से लेकर किए जा रहे अन्य कार्यो की प्रशंसा की.
आयोजित कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर ने भी संबोधित किया. श्री कोमल धुरंधर जी ने सरदार पटेल की जीवनी पर भी प्रकाश डाला. विशेष रूप से भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें प्रख्यात भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी ने सुमधुर भजनों से समा बांध दिया,
कार्यक्रम की संयोजक नगर निगम सभापति केशव बंछोर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया.

उक्त कार्यक्रम में योग लंगर संस्थापक अशोक महेश्वरी, उन्नत कृषक संजय प्रकाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष शैलेंद्र साहू, पार्षद गण रंजीता बेनुआ, सनिर साहू, विधि यादव, सविता धवस, धर्मेन्द्र भगत, सीमा साहू, विलास बोरकर, ईश्वरी साहू, सरिता देवांगन, पार्वती महानंद पूर्व पार्षद चुम्मन देशमुख, राजकुमार देशमुख, जानकी रमैया, अजय मिश्रा, बबीता चौधरी, मनहरण वर्मा, कुर्मी समाज के पदाधिकारी कौशल वर्मा, चंद्र कुमार वर्मा, जनपद सभापति गोकुल वर्मा,अमित सिंह, जय किशोर, तरुण सैमुअल, मोनू करुणानिधि, संजय सिंह, केशव चंद्राकर सहित अन्य उपस्थित रहे.