गुलाब देशमुख @ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 से ग्राउंड रिपोर्ट
- उपचुनाव में पल पल जीत की ओर अग्रसर होती कांग्रेस की प्रत्याशी लक्ष्मी साहू
- भाजपा समर्थित दिव्या साहू अपने कार्यकर्ताओं में अभी तक जोश भरने में पीछे
दुर्ग जिले में हो रहे जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 6 के उपचुनाव में कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मी साहू क्षेत्र में लगातार मज़बूत होती नज़र आ रही है।
क्षेत्र में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व PHE मंत्री गुरु रुद्र कुमार द्वारा किए गए हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्य से क्षेत्र की जनता बेहद खुश है।
जिसका फायदा कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी लक्ष्मी साहू को मिल रहा है। कांग्रेस
सरकार की अनेक योजना का फायदा हर नागरिक को मिला है इस एजेंडे को लेकर हर पंक्ति के कार्यकर्ता व जनता तक पहुंच रही है।
बड़े नेताओं व करीबियों का कॉन्फिडेंस बता रहा है की 4 साल में क्षेत्र के कार्यकर्ता व आम जनता सभी को बराबर सम्मान मिलने से वे भी मैदान में नजर आने लगे हैं।
वैसे भी कांग्रेस और भाजपा के मध्य सीधी टक्कर है भाजपा की ओर से अधिकृत प्रत्याशी दिव्या साहू हाथ आजमा रही है। सूबे में चर्चा है ग्राम कोटनी की पूर्व सरपंच रही दिव्या साहू से भाजपा के नेता व जन प्रतिनिधि दूरी बनाए हुए हैं।
कांग्रेस की सरकार सत्ता में है और भारी भरकम टीम के साथ कद्दावर नेता उप चुनाव के मैदान में उतरने लगे हैं। ऐसे में VVIP जिले जहां CM, HM, सहित 2 कद्दावर मंत्री हो वहां कौन जन प्रतिनिधि उनसे सीधी दुश्मनी पालेगा।
इस बात का खासा नुकसान बीजेपी समर्थित दिव्या साहू को उठाना पड़ रहा है।
जहां कांग्रेस केस्टार प्रचारकों की सूची में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर
सहित चुनाव संचालन समिति में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू , पीसीसी महामंत्री जितेंद्र साहू, श्रम कल्याण मंडल के उपाध्यक्ष केशव बंटी हरमुख, दुर्ग जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जयंत देशमुख, रिवेन्द्र यादव, केश शिल्प कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नंद कुमार सेन, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख जैसे दिग्गज शामिल है।
वहीं भारतीय जनता पार्टी क्षेत्र में समर्पित व निष्ठावान कार्यकर्ता की तलाश कर रही है। भाजपा समर्थक दिव्या साहू की जद्दोजहद खबर लिखे जाने तक नाकाफी रही है।
अगर ऐसा ही आलम रहा तो दिव्या साहू की एकतरफा हार निश्चित है।
आपको बता दें कि क्षेत्र में केशव बंटी हरमुख ,जयंत देशमुख, और स्व. शालिनी यादव जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का कब्जा रहा है ,इस बार भाजपा को बहुत ज्यादा पसीना बहाने की आवश्यकता है।
किंतु ताजा समीकरण देखते हुए राज्य में सत्तासीन समर्थित लक्ष्मी साहू की जीत तय मानी जा रही है।