पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य एवं गोरखपुर छावनी स्टेशन का रिमाडलिंग व कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। इस लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
बिलासपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर छावनी-कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन का कार्य एवं गोरखपुर छावनी स्टेशन का रिमाडलिंग व कमीशनिंग का कार्य किया जाएगा। इस लिए नान इंटरलाकिंग कार्य के लिए कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 30 अगस्त तक चलने वाले इस कार्य का प्रभाव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से चलने वाली 18201 दुर्ग- नवतनवा एक्सप्रेस पर भी पड़ेगा। संबंधित रेलवे ने मंगलवार से कार्य प्रारंभ कर दिया है।
- यह ट्रेन 09, 11, 16, 18, 23, 25 व 30 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग – नवतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर जंक्शन-प्रयागराज-प्रतापगढ़ जंक्शन – अयोध्या कैंट- मनकापुर जंक्शन – गोरखपुर जंक्शन होकर रवाना होगी। इसी तरह 08, 13, 18, 20, 25 और 27 अगस्त को नवतनवा से छूटने वाली 18202 नवतनवा – दुर्ग एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी और गंतव्य तक पहुंचेगी। रेलवे का कहना है कि परिवर्तित मार्ग से चलने के कारण यात्रियों को दिक्कत होगी। लेकिन, एक बार जब कार्य पूरा हो जाएगा, उसके बाद राहत यात्रियों को ही यात्रियों को ही मिलेगी।