
दुर्ग। पाटन विधानसभा सीट से प्रत्याशी तय होने के बाद मीडिया से पहली बार मुखातिब होते हुए सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को मरखंडा बैल का विशेषण दे दिया। सांसद विजय बघेल की यह प्रतिक्रिया छत्तीसगढ़ राज्य के मंत्री अमरजीत भगत के उस बयान के जवाब में आया है, जिसमें श्री भगत ने विजय बघेल को बछड़ा करार देते हुए कहा कि सांड के सामने बछड़ा को उतार दिया है। इसी वक्तव्य पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद विजय बघेल ने सधा हुआ जवाब दिया, कि बछड़े को मां का ज्यादा प्यार मिलता है। उन्होंने कहा कि सांड दो प्रकार के होते हैं ।एक सीधा होता है और दूसरा मरखंडा ।
पाटन चुनाव के लिहाज से सांसद विजय बघेल का यह पहला बयान है। बयानों के तीर और भी चलेंगे। यद्यपि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा से विजय बघेल की टिकट पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है । लेकिन संभव है आने वाले दिनों में आम लोगों को यह देखने को मिले। दोनों बघेलो के बीच राजनीतिक तकरार ढाई दशकों की है। दोनों एक दूसरे के परस्पर नस-नस से वाकिफ है। यहां तक कि उनके समर्थक भी एक दूसरे के समर्थको से वाकिफ है। इसलिए पाटन का चुनाव 3 महीना पहले ही इतना दिलचस्प हो गया है कि प्रादेशिक मीडिया का ध्यान खींचने के अलावा राष्ट्रीय मीडिया में भी सुर्खियां बटोरी है।
