समाजसेवी ध्रुव कुमार लंगूर सोनी ने दुर्ग शहर मे आगामी 28 अगस्त से मतदान को लेकर जागरूकता का संदेश देने के लिए पूरे 60 वार्ड का भ्रमण घर घर जाकर दीप प्रज्ज्वलित करेंगे।
सोनी जी शहर के सभी मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही शाम को उनके घरों की दहलीज मे दीप जलाकर परिवारों के सुख शांति की कामना भी करेंगे ।
श्री सोनी ने कहा कि शहर में इस वर्ष विधानसभा चुनाव में शत- प्रतिशत मतदान की अपील कर अलख जगाने अभियान की शुरूवात करेंगें। सबसे पहले वे जहाँ समाज सेवा से राजनीति की शुरूवात आजाद वार्ड क्रमांक 37 से करेंगे। इस अभियान की सफलता के लिए दुर्ग शहर के सभी 60 वार्डों में जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह वार्ड उनकी जन्मभूमि के साथ साथ कर्म भूमि भी रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि मतदान हमारा मौलिक अधिकार हैं इस कर्तव्य को निभाना भी होगा, इस उद्देश्य को लेकर घर- घर जाकर जागरूक करेंगे। इसके लिए मतदाताओ को मतदान हेतु निवेदन कर प्रेरित किया जायेगा साथ ही नोटा के बटन नही दबाने और उनके नुकसान के बारे में भी बताएंगे।