Kawasaki (कावासाकी) ने सोमवार को भारतीय बाजार में Ninja ZX-4R (निंजा ZX-4R) को लॉन्च कर दिया. हाई परफॉर्मेंस वाली फुली-फेयर्ड मोटरसाइकिल पूरी तरह से निर्मित इकाई (सीबीयू) के रूप में भारत में आती है, जिसकी वजह से इसकी कीमत ज्यादा होती है. कंपनी की भारतीय लाइनअप में यह स्पोर्ट्स बाइक निंजा 650 और निंजा 400 के बीच पोजिशन की गई है. कावासाकी ने कहा है कि बाइक की डिलीवरी त्योहारी सीजन से ठीक पहले अक्तूबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी.
Kawasaki Ninja ZX-4R भारत की पहली बाइक है, जो 399cc इन-लाइन 4 इंजन के साथ आती है. इसका एक्स-शोरूम प्राइस 8,49,000 रुपये है. इस बाइक का मुकाबला KTM, Bajaj और Benelli जैसे ब्रांड की बाइक से होगा. Kawasaki Ninja ZX-4R (कावासाकी निंजा ZX-4R) एक ही वैरिएंट में उपलब्ध है और यह सिर्फ एक ही रंग मेटालिक स्पार्क ब्लैक में आती है। कावासाकी इंडिया के पोर्टफोलियो में अन्य मॉडलों की तरह, यह भी रेसिंग डीएनए लेकर आती है। निर्माता का दावा है कि निंजा ZX-4R एक हैंडलिंग कैरेक्टर प्रदान करता है जो कंपनी के अन्य मॉडल्स, निंजा ZX-10R और Ninjz ZX-6R के समान है
Kawasaki Ninja ZX-4R Features
कावासाकी की बाइक में LED लाइट लगी हैं. इसमें ब्लूटूथ से लैस 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट के साथ आता है. इसके अलावा, राइडर की सुविधा के लिए बाइक में स्पोर्ट, रोड, रेन और कस्टमाइजेबल राइडर मोड दिया गया है. ब्रेकिंग सिस्टम पर नजर डालें, तो बाइक के रियर में 220mm डिस्क ब्रेक लगा है, जबकि फ्रंट में 290mm डिस्क ब्रेक मिलता है. इसमें एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन भी है.
Kawasaki Ninja ZX-4R engine
आक्रामक दिखने वाली स्पोर्ट्सबाइक को पावर देने के लिए 399 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, फोर-स्ट्रोक इन-लाइन इंजन का इस्तेमाल किया गया है. ये पावरट्रेन स्लिपर क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. इसका इंजन 14,500 आरपीएम पर 76 बीएचपी की अधिकतम पावर देने में सक्षम है और इसे 79 बीएचपी तक बढ़ाया जा सकता है. इंजन 13,000 आरपीएम पर 39 एनएम का टॉर्क पैदा करता है. इसकी वजह से ये 400 सीसी सेगमेंट में सबसे शक्तिशाली मॉडल है.