@ dhaaranews
कवर्धा: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है । जिसका खामियाजा भी उन पुलिस कर्मियों को भुगतना पड़ा है । SP ने लापरवाह सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है ।
दरअसल बीते दिनों स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम के सुरक्षा में लापरवाही करने का मामला सामने आया था। जिसमे मंत्री के सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हुआ था। जिस पर अब जिले के पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए। सातों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
निलंबन आदेश जारी होने के बाद लापरवाह पुलिसकर्मियों को अब नक्सल प्रभावित क्षेत्र कुंडपानी कैंप में अटैच कर दिया गया है।