दुर्ग ग्रामीण / युसुफ चौहान
दुर्ग विकासखंड व संकुल केंद्र अंडा में शास. पूर्व माध्यमिक विद्यालय अंडा में पूर्व व्यावसायिक बस्ताविहीन शिक्षा के अंतर्गत प्रधानपाठिका श्रीमती विजयलक्ष्मी राव के मार्गदर्शन में कक्षा 6 वीं से लेकर 8 वीं तक के विद्यार्थियों को विभिन्न टे्डों जैसे मंडला आर्ट,पैंटिंग,पायदान बनाना,कढ़ाई,मेंहदी सजावट,सायकल रिपेयरिंग, नर्सरी में पौधे लगाना,केक बनाना,भ्रमण, टाईल्स उद्योग,अतिथि व्याख्यान, प्रर्दशनी एवं पुरस्कार वितरण वितरण पर कार्यशाला आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा सीखकर बनाई गई समाग्रीयों की प्रर्दशनी लगाई गई।जिसका अवलोकन शास. उच्च माध्यमिक. शाला की प्राचार्या श्रीमती एस जाम्बुलकर, वरिष्ठ शिक्षक सी एल चंद्राकर,शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मो. युसुफ चौहान, वरिष्ठ सदस्य डी. पी. चंद्राकर, के द्वारा किया गया। सभी अतिथियों ने पूर्व व्यावसायिक शिक्षा की नोडल शिक्षिका श्रीमती राव मैडम के बच्चों के मार्गदर्शन व प्रयासों की सराहना की वर्कशाप में सभी प्रतिभागी बच्चों द्वारा सीखकर बनाई गई वस्तुओं की प्रशंसा की । बच्चों को पुरस्कार में कापी और साबुन दान देकर शिक्षा व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।