@ दुर्ग/धारा न्यूज़/गुलाब देशमुख
दुर्ग जिले के प्रतिभावान कबड्डी खिलाड़ियों को स्वर्णिम मंच प्रदान करने के लिए भरत लाल देशमुख क्रीड़ा संस्था जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा कबड्डी प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है तीन दिवसीय आयोजन का कार्यक्रम 27 से 29 मई तक कुथरेल में आयोजित किया जाएगा।
इसके लिए भव्य तैयारी की जा रही है।
इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए कुथरेल के भारत यादव, दुर्ग जिला कबड्डी संघ के पीलू पारकर व तिरगा के नवीन देशमुख सहित संस्था के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं।
प्रो कबड्डी लीग के तर्ज पर यह आयोजन जिले में पहली बार हो रहा है इसके लिए लोगों से सहयोग भी लिया जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से सहयोग के लिए पुरजोर मेहनत की जा रही है।
संस्था के अध्यक्ष नवीन देशमुख ने धारा न्यूज़ से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के लिए आवास,भोजन की पूरी व्यवस्था की जा रही हैं।
संस्था द्वारा खिलाड़ियों का ट्रायल कर लिया गया है और टीम के फ्रेंचायजी भी खरीदे जा रहे हैं।
यदि आपको किसी भी तरह से किसी टीम का मालिक बनना हो तो आयोजक समिति से संपर्क किया जा सकता है।
संस्था के भारत यादव ने बताया कि सभी टीमों के लिए ड्रेस कोड बनाया जा रहा है यदि किसी व्यक्ति या अन्य को टीम या एड के लिए स्पोंसर्शिप करनी है तो तत्काल संपर्क कर सकते है।
संस्था के सचिव पीलू पारकर ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ियों को एक मंच मिलने से प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा और लोगों में कबड्डी के प्रति रुझान भी बढ़ेगा। देश के सबसे पुराने खेल कबड्डी को प्रो कबड्डी लीग से नई पहचान मिली है उसी की तर्ज पर यह आयोजन किया जा रहा है।
पुरस्कार और इनामी राशि भी प्रदान की जाएगी।