रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को राजनांदगांव जिले के दौरे पर रहेंगे. जहां वे तीन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11.30 बजे वे रायपुर पुलिस ग्राउंड हेलीपेड से राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे
सीएम भूपेश मोहला मानपुर विधानसभा में आयोजित संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इसके बाद राजनांदगांव जिले में आयोजित संकल्प शिविर कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 1:45 बजे डोंगरगांव में संकल्प शिविर का आयोजन है, जिसमें सीएम शामिल होंगे.
इसके बाद दोपहर 3:20 बजे राजनांदगांव शहर में आयोजित संकल्प शिविर में शिरकत करेंगे. इस दौरान सीएम भूपेश के साथ पीसीसी चीफ दीपक बैज, समेत कांग्रेस के आला नेता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.