पॉलिटिकल रिपार्टर @ धारा न्यूज़
पूरे छत्तीसगढ़ में चुनावी माहौल चरम पर है। कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य सभी पार्टियां जोर आजमाइश में भी लगी है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता और मंत्री ताम्रध्वज साहू लगातार बैठक ले रहे हैं। कयास लगाया जा रहा है कि वह बेमेतरा से भी लड़ सकते हैं।
फिलहाल सारे सरकारी कामों पर रोक लगे हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि सरपंचो को मंत्री निवास से बुलावा मिलते ही भागते दौड़ते मंत्री निवास पहुंचे हैं। उसमें बीजेपी के कई सरपंच भी शामिल बताए जा रहे हैं।क्षेत्र में आचार संहिता लगने पर भी भाजपा के सरपंचों का कांग्रेसी मंत्री से मोह भंग नहीं हुआ है।
ऐसा हाल रहा तो भाजपा के प्रत्याशी ललित चंद्राकर की राह और कठिन हो जाएगी। क्षेत्र में वैसे भी पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ काम करने वाले यहां पासा पलटते हैं।
भाजपा के सरपंचों को अपनी पार्टी से कहीं ज्यादा अपेक्षा और विश्वास कांग्रेस के मंत्री जी पर है।
सवाल यहां पर यह है कि भाजपा में रहकर ही कांग्रेस मंत्री को सपोर्ट करना है ! उससे अच्छा बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए, हो सकता है कि मुखबिरी के तौर पर किसी ने बीजेपी में रहकर ही कांग्रेस पार्टी का काम करने के लिए कहा हो ऐसा भी हो सकता है। बहरहाल भाजपा के लिए लगातार मुश्किलें खड़ी हो रही है।