दुर्ग ग्रामीण किसान नेता युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष (भाकियू) ढालेश साहू ने आज समर्थकों के साथ पाटन विधानसभा के ग्राम जामगांव (रनचिरई) में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता कांग्रेस (जोगी) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के समक्ष छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान जगाने,छत्तीसगढ़ सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए, गुलाबी गमछा पहनकर अपने 250 समर्थकों के साथ शामिल हो गए।
दुर्ग ग्रामीण में रहे हैं बेहद सक्रिय
ढालेश साहू ग्राम रिसामा के रहने वाले हैं वे पिछले कुछ वर्षों से दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सहित प्रदेश स्तरीय किसानों के आयोजन में लगातार भाग लेते रहे।
वह मनरेगा मजदूर, आवास योजना को लेकर, किसानों को जबरदस्ती थमाए जा रहे हैं जैविक खाद, सहकारी समिति में चुनाव की मांग सहित सड़क निर्माण में प्रभावितों के मुआवजे को लेकर निरंतर क्षेत्र में सक्रिय रहकर आंदोलन भी करते रहें हैं।
तीसरे मोर्चे की तैयारी में थे चुनाव लड़ने की संभावना प्रबल
ढालेश साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में मंत्री ताम्रध्वज साहू को पूर्व में भी चुनौती देते रहे हैं जानकारी के अनुसार पहली बार चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले हैं।
संभावना जताई जा रही कि जल्द ही उनके जनता कांग्रेस (जोगी) छत्तीसगढ़ से दुर्ग ग्रामीण में चुनाव लड़ सकते हैं।
यदि ऐसा रहा तो क्षेत्र में त्रिकोणी संघर्ष की संभावना प्रबल हो जाएगी और यह चुनाव दिलचस्प हो सकता है।