@ दुर्ग/ गुलाब देशमुख
एक दिवसीय योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र दुर्ग (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वाधान में ग्राम पंचाायत खम्हरिया में दिनांक 14 मई 2022 को योगा महोत्सव (योगाभ्यास) कार्यक्रम जिला युवा अधिकारी श्री नितिन कुमार शर्मा जी के निर्देशन में संकल्प स्पोर्ट्स एंड कल्चर एसोसिएशन खम्हरिया के सहयोग से किया गया|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाला राम साहू (संरक्षक), अध्यक्षता शेष नारायण पटेल कोषाध्यक्ष, विशेष अतिथि डॉ. रोहित डहरे (सह कोषाध्यक्ष), डॉ. सुधीर साहू चिकित्सा अधिकारी (संरक्षक), श्री शम्मी कपूर देशलहरे (उपाध्यक्ष) ग्राम के पंच किरण देशलहरे व पंच भीमेश्वरी साहू , पीटीआई व मुख्य प्रशिक्षक बालक दास डहरे जी उपस्थित रहे|
कार्यक्रम में मुख्य रूप से RCS कॉलेज दुर्ग सहायक प्रध्यापक(योगा) एवं स्माइल योगा अकैडमी के संचालक श्री पंकज यादव ने अलग-अलग गांव से आए हुए सभी युवाओं को ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया, साथ ही युवाओं को योग को नियमित रूप से करने के लिए प्रेरित किया और उसके फायदे बताएं, सहायक दामिनी साहू जी ने ग्राम खम्हरिया के युवाओं के रुझान की सराहना की तथा युवाओं को योग के प्रति जागरूकता के लिए शुभकामनाएं दी |
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र दुर्ग के NYV यादवेंद्र साहू, NYV वी. पी. आनंद, संकल्प स्पोर्ट्स एंड कल्चर एसोसिएशन खम्हरिया, संगठन के अध्यक्ष योगेश्वर विश्वकर्मा शेष नारायण पटेल कोषाध्यक्ष, रोहित डहरे सह कोषाध्यक्ष, दुष्यंत साहू सह सचिव, दुर्गेश राजपूत, रुचि साहू, नीलम यादव….शौर्य युवा संगठन कोडिया से खुमान निषाद, हिमांशु, देवेंद्र, अश्वनी, त्रिलोचन, देवेंद्र, प्रद्युम्न..नवकेतन युवा मंडल बोरिगारका से सत्यम लक्ष्मीकांत ,आकाश, नानूराम, सामंत बंजारे, खिलेंद्र, जीविका महिला स्व सहायता समूह बोरसी से लिलेश्वरी साहू व खम्हरिया के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।