जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के ग्राम मटिया (अ) का मामला है। तालाब में नहाने के दौरान डूबे बलीराम(40) की लाश को एसडीआरएफ, गोताखोर की टीम ने बाहर निकाला। अर्जुन्दा पुलिस ने बताया कि मेला मंडई में शामिल होने के बाद रामसाय और बीरेंद्र के साथ बलीराम नहाने के लिए तालाब आया था। इसी दौरान डूब गया था।
गुरुवार को सुबह से शाम तक तलाशी अभियान चला लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया था। बलीराम का मूल निवास स्थान छोटे राजपुर विश्रामपुरी कोंडागांव है। जो कुछ साल से कोंगनी में निवासरत थे। लगभग 7 एकड़ क्षेत्र में फैले तालाब में 20-25 फीट पानी है। एसडीआरएफ दुर्ग, नगर सैनिक, गोताखोर की टीम के सहयोग से लाश को बाहर निकाला गया।