गुलाब @ दुर्ग
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम तिरगा सरपंच घसिया राम देशमुख और गौठान समिति के अध्यक्ष रूखमण देशमुख के द्वारा सरकारी मद में लाखों के भ्रस्टाचार को ले कर आज ज़िलाधीश महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें पंचायत कर्मी- कम्प्यूटर ऑपरेटर,भृत्य के जॉब कार्ड में विगत लगभग 15-18 माह से मस्टर रोल में उपस्तिथि भरकर लाखो का राशि का दुरूपयोग कर दोषी पाया गया जबकि प्रतिमाह इनको तनख्वाह भी दिया गया इसी के साथ ग्राम सरपंच व गौठान समिति अध्यक्ष द्वारा विगत 3-4 सालो से अपने स्वयं के खाते और परिवार के सदस्यों सहित लगभग 80- 90 लोगों का मस्टर रोल मे उपस्तिथि दर्ज कर राशियों का बंदरबाट करने का काम किया गया और ग्रामवासी द्वारा क्षेत्र के विधायक व कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा सर्वश्रेष्ठ सरपंच से सम्मानित भी किया गया हैं जिसको लेकर ग्राम तिरगा के पूर्व जनपद सदस्य, भूपेंद्र बेलचंदन,पूर्व सरपंच जयंत बेलचंदन,जनपद सदस्य सहेली नंद कुमार देशमुख ,पंच टीकू दिल्लीवार,पंच सोनू देशमुख,पुनाराम देशमुख,देवधर देशमुख,महेश्वर यादव , घनश्याम देशमुख, डॉ भूपेंद्र बेलचंदन, निर्भय राम ,सुखित ढीमर ,पंच किशोरी देशमुख ,नारायण देशमुख, पप्पू डहरिया ,पंच दीपक ठाकुर , युवराज देशमुख ,मोरध्वज देशमुख,रविशंकर देशमुख ,ऐमन देशमुख,गणेश्वर देशमुख मनीष बेलचंदन ,पुनाराम महावत ,नवीन देशमुख ,सहदेव देशमुख, गुरुदयाल देशमुख,पोषण देशमुख, मोहन ठाकुर देवसिंग ठाकुर श्रीराम देशमुख, महेंद्र कुमार ,अनिल महावत ,रामकिशुन देशमुख, ताम्रध्वज दिल्लीवार, मुकेश बेलचंदन सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे!और कलेक्टर महोदय को जल्द से जल्द निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का मांग किया गया।
वहीं धारा न्यूज़ से चर्चा करने पर सरपंच घसिया राम देशमुख ने इस आरोप को बेबुनियाद बताते हुए राजनीतिक षड़यंत्र बताया। उन्होंने मनरेगा घोटाले वाली बात को सिरे से खारिज कर दिया।