जिला सहकारी केन्द्रीय मर्या. दुर्ग की शाखा अंडा में बीते महीने भर बैंक परिसर में एटीएम बंद पड़ी है। खरीफ फसल में किसानों को करोड़ों का कर्ज दिया जा रहा है। किसान अपने पैसे निकालने अंडा शाखा परिसर में स्थित एटीएम पहुच रहे हैं। लेकिन मशीन खराब होने के कारण किसान व बैंक उपभोक्ता काफी परेशान हैं। लोगों को पैसा निकालने के लिए लाइन में घंटों तक खड़ा होना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अंडा में 6 हजार एटीएम कार्ड धारक हैं। वहीं दूसरी अन्य जगह जाकर ग्राहक सेवा केन्द्र में रुपये निकालने पर चार्ज देना पड़ता है। दूसरे एटीएम में पैसे नहीं होने से निराश होना मजबूरी बन गई है।
जिला सहकारी बैक अंडा शाखा प्रबंधक ताराचंद पाटिल ने बताया कि दो बार लिखित शिकायत कर चुके हैं, ताकि इंजीनियर आकर एटीएम मशीन बनाए, लेकिन आज तक नहीं बनी है।
