गुलाब @ अंडा
लगातार आए दिन अवैध शराब बेचे जाने की शिकायतें अंडा थाना क्षेत्र के ग्राम तिरगा से आती रहती है। आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधियों की शिकायत से पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह लग रहा था लेकिन थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने अपने उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। अवैध शराब की बड़ी खेप ग्राम तिरगा में पकड़ाया है।
मुस्लिम त्यौहार मोहर्रम में ड्राई डे के होने से आरोपियों ने बड़ी कमाई करने और शराबियों के मजबूरी का फायदा उठाने और जेब ढीली करने का प्लान बनाया था। लेकिन अंडा थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ध्रुव ने स्वयं मौके पर पहुंचकर बड़ी कार्यवाही से आरोपियों के मंसूबे पर पानी फिर गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त व्यक्ति बहुत दिनों से अवैध तरीके से शराब बेच रहे थे।इनके इन करतूतों से गांव का माहौल भी खराब रहता था।
₹ 80 के शराब को 120-150 रुपए में बेचने की थी प्लानिंग
ग्राम तिरगा में कुर्मी समाज भवन के समीप दिल्लीवार किराना दुकान चलाने के नाम पर अवैध शराब का धंधा करने वाले नाम शैलेष दिल्लीवार पिता प्रवीण उम्र 22 निवासी तिरगा व शराब सप्लायर गणेश्वर देशमुख (गनी) उम्र 29 को अंडा पुलिस ने 69 पौवा शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। सूचना मिलनेेे पर ग्राम सरपंच घसियाराम देशमुख भी मौके पर पहुंचे, और जायजा लिया पर आरोपी दुकान बंद कर भाग गया ग्राम प्रधान ने गांव बैठक लेकर पूछताछ किया पर आरोपी लगातार झुठ पर बोलते जा रहे थे । पर अंत में अण्डा पुलिस ने दबिश दिया और मौके पर पहुँच कर 69 पौवा के साथ पकड़ा गया। उक्त मौके पर सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। सभी ने उक्त व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की मांग किया। थाना प्रभारी अंबिका प्रसाद ने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है तत्काल कार्रवाई की जाएगी उपरोक्त मामले पर भी आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाही में अंडा पुलिस थाना के स्टाफ ओम प्रकाश जोशी, आरक्षक अजय ढीमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।